क्षेत्रीय
09-Nov-2025


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने के बाद उत्पन्न विवाद अब और गंभीर हो गया है। इस प्रकरण में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल के कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर रायपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके खिलाफ सिटी कोतवाली और देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में FIR दर्ज की गई है। इस बीच रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर मामले की पुष्टि की और जनता से शांति एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा थाना कोतवाली और थाना देवेंद्रनगर में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अमित बघेल एवं अन्य के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की विवेचना जारी है। सर्व समाज के लोगों से अपील है कि एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर सामाजिक सौहार्द्र न बिगाड़ें। पुलिस शीघ्र ही गिरफ्तारी की कार्रवाई करेगी। कृपया पुलिस पर भरोसा रखें और शांति बनाए रखें।” दरअसल, 26 अक्टूबर को तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक स्थित राम मंदिर के पास स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति टूटी हुई पाई गई थी, जिससे राजधानी में तनाव फैल गया। यह प्रतिमा हरी साड़ी, धान की बाली और हंसिया के प्रतीक रूप में छत्तीसगढ़ की पहचान मानी जाती है। घटना के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और इस कृत्य को ‘‘छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला’’ बताया। विरोध के दौरान अमित बघेल ने कथित रूप से महाराजा अग्रसेन, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भगवान झूलेलाल के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिसके बाद मामला और भड़क गया। हालांकि, पुलिस ने मूर्ति तोड़फोड़ के आरोपी मनोज कुर्रे को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। लेकिन अमित बघेल के बयानों से अग्रवाल और सिंधी समाज में गहरा आक्रोश फैल गया। राजधानी में सर्व समाज के बैनर तले बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ और लोगों ने उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। फिलहाल, अमित बघेल के खिलाफ न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि चार अन्य राज्यों में भी अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं। सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं जारी हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें, कानून-व्यवस्था में सहयोग दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)09 नवम्बर 2025