क्षेत्रीय
09-Nov-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जहरीला पदार्थ खाने से गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए अधेड़ की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार चौरई के लक्खा पिपरिया निवासी अशोक पिता धनाराम विश्वकर्मा (५०) ने शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे देर शाम जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां चले उपचार के बाद उसकी सांसे थम गईं। अशोक ने किन परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन किया इसकी जांच की जा रही है। ईएमएस/मोहने/ 09 नवंबर 2025