० “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना के साथ ‘सरदार 150 @ यूनिटी मार्च पदयात्रा’ का होगा आयोजन ० 11 नवंबर को बलौदा बाजार और 14 नवंबर को रायपुर में निकलेगी भव्य पदयात्रा ० सरदार पटेल जयंती पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र में एकता और अखंडता का संदेश देंगे हजारों लोग रायपुर (ईएमएस)। भारत के लौहपुरुष और देश की एकता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रायपुर लोकसभा क्षेत्र में ‘सरदार 150 @ यूनिटी मार्च पदयात्रा’ का आयोजन किया जाएगा। सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि,इस पदयात्रा का आयोजन 11 और 14 नवम्बर 2025 को दो चरणों में किया जाएगा। पहला चरण 11 नवम्बर (मंगलवार) को बलौदा बाजार में दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होगा। पदयात्रा डीएवी स्कूल संकरी से शुरू होकर लिमाही, गोंडखपरी, दशरमा, अटल चौक बलौदा बाजार तक चलेगी। दूसरा चरण 14 नवम्बर (शुक्रवार) को रायपुर शहर में दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होगा। यह यात्रा दानी स्कूल से शुरू होकर कालीबाड़ी चौक, कोतवाली चौक, सदर बाजार, आजाद चौक, तत्यापारा चौक, रामसागर पारा, राठौर चौक, गुरु नानक चौक, देशबंधु संघ, स्टेशन चौक, फाफाडीह चौक, पीली बिल्डिंग होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल चौक फाफाडीह पर सम्पन्न होगी। इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल जी ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि और अटूट राष्ट्रभक्ति से 562 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर ‘एक भारत, अखंड भारत’ का स्वप्न साकार किया। उनका जीवन आज भी प्रत्येक भारतीय को राष्ट्रहित में समर्पण और एकता की भावना से कार्य करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल केवल इतिहास के नेता नहीं, बल्कि भारत की आत्मा के प्रतीक हैं। उनके विचार आज भी देश को मजबूत, संगठित और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व शक्ति के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार कर रहा है।” सांसद श्री अग्रवाल ने जनता, कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों और सामाजिक संगठनों से बड़ी संख्या में इस पदयात्रा में शामिल होकर देश की एकता और अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की अपील की है। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/09 नवम्बर 2025