क्षेत्रीय
09-Nov-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। महापुरुषों की प्रतिमा के साथ विडंबना की कई घटनाए इससे पुर्व घटीत हो चुकी है। कुछ असामाजिक तत्व ऐसी घटनाओ को अंजाम देकर सामाजिक सौहार्द बिघाड़ने की कोशिश करते है। ऐसे ही एक विकृत मानसिकता के व्यक्ति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अपमान करने की कोशिश की इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। रविवार की देर शाम विकृत मानसिकता का एक व्यक्ति फव्वारा चौक स्थित गांधी प्रतिमा पर यह कहकर चढ़ गया कि उसे गांधी जी ने बुलाया है। मौके पर मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। यह घटना तब से शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।मामले में कोतवाली टीआई आशीष कुमार ने बताया कि प्रतिमा चढ़ने वाला दिनेश साहू नामक युवक उसरिया गांव, देहात थाना क्षेत्र का निवासी है जो मानसिक रूप विक्षिप्त है। टीआई ने बताया कि उक्त युवक गांधी जी की लाठी निकालने का प्रयास किया था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और परिजनों को सूचना दी है और युवक तथा उसके परिजनों से आगे की पूछताछ की जा रहा है। थाने में भी किया हंगामा बताया जा रहा है कि जब पुलिस उसे लेकर कोतवाली थाना पहुंची तो उसने थाने में जमकर हंगामा मचाया और पुलिस कर्मियों को काफी देर तक परेशान करता रहा। इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी है। समाचार लिखे जाने तक परिजन थाने नहीं पहुंचे थे। ईएमएस/मोहने/ 09 नवंबर 2025