खेल
10-Nov-2025
...


किसी भी हालात में अपना बल्ला नहीं देता नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जमकर प्रशंसा की है। युवराज अभिषेक के गुरु हैं और ऐसे में उन्होंने अपने चेले को लेकर एक अहम खुलासा भी किया है। युवी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अभिषेक से कुछ भी मांग लो पर उसका बल्ला नहीं मांगो क्योंकि वह किसी भी हालत में उसे नहीं देगा। उसके पास दस बल्ले है पर वह कहेगा कि उसके पास दो ही बल्ले हैं। अभिषेक ने पदार्पण के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है। एशिया कप के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी पांच टी20 मैचों की सीरीज में सबसे अधिक कुल 163 रन बनाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला। उनकी इस बल्लेबाजी के कारण ही भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीती जबकि दो मैच बारिश के कारण नहीं हो पाये। ऑस्ट्रेलिया सीरीज समाप्त होने के बाद युवराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें उन्होंने अभिषेक का सबसे बड़ा सीक्रेट बताया है। उन्होंने वीडियो में कहा, आप इस आदमी से कुछ भी ले सकते हो पर बल्ला नहीं ले सकते। कोई भी इससे बल्ला नहीं ले सकता। यह किसी भी हालात में अपना बल्ला किसी को भी नहीं देता। इसके पास 10 बल्ले होंगे तो भी कहेगा कि मेरा पास दो ही हैं। फिर किट बैग से दो बल्ले और निकलते हैं। वहीं चार बल्ले घर में पड़े होते हैं। यह मेरे सारे बल्ले ले गया पर मैंने कभी मना किया। इसके बाद भी अपना बल्ला किसी को नहीं देता। युवराज जब यह खुलासा कर रहे थे, उस वक्त अभिषेक मुस्कुरा रहे थे। अभिषेक ने पिछले साल जुलाई 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस क्रिकेटर ने अब तक भारतीय टीम की ओर से 29 टी20 मैचों में 1012 रन बनाये हैं। उन्होंने गाबा में रद्द हुए मैच में 13 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाये। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 528 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की और सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ा। सूर्या ने 573 गेंदों में 1000 रन बनाए थे।अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के बाद कहा था कि वह काफी समय से इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे, क्योंकि वह रन बनाने के लिए अनुकूल जगह है। इसके अलावा वहां तेज गेंदबाजों के सामने अच्छा अनुभव होता है। गिरजा/ईएमएस 10 नवंबर 2025