-इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले को चेतावनी के रूप में लेना चाहिए इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर अफगानिस्तान में हवाई हमले करने के संकेत दिए हैं। इस्लामाबाद और वजीरिस्तान में आतंकी हमलों के लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए आसिफ ने कहा कि इन हमलों को अंजाम देने वालों को अफगान तालिबान शासन की पनाह मिल रही है। ऐसे में पाकिस्तान की सेना इन हमलों के बाद अफगानिस्तान के भीतर इन गुटों के ठिकानों पर अटैक कर सकती है। तालिबान पहले ही कह चुका है कि वह अपनी जमीन पर हमले सहन नहीं करेगा। ऐसे में पाकिस्तान की ओर से कोई भी कार्रवाई दोनों देशों में युद्ध जैसी स्थिति पैदा कर सकती है। पाकिस्तान में बीते दो दिनों में दो बड़े हमले हुए हैं। दक्षिणी वजीरिस्तान के कैडेट कॉलेज वाना को निशाना बनाकर हमला किया गया। वहीं बाद इस्लामाबाद में भी बड़ा हमला हुआ है। इन दोनों हमलों को पाकिस्तान ने टीटीपी की ओर से किए गए आतंकी हमला बताया है। इसके बाद पाकिस्तान में एक बार फिर अफगानिस्तान को लेकर गुस्सा है। खासतौर से पाकिस्तानी नेताओं की ओर से आक्रामक बयानबाजी देखने को मिल रही है। आसिफ ने कहा कि इन हमलों के बाद अफगानिस्तान के अंदर सीमा पार कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अफगान तालिबान शासन की ओर से इन हमलों की निंदा करने वाले बयानों को भी आसिफ ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि इन बयानों को ईमानदारी का सबूत नहीं माना जा सकता है क्योंकि अफगान तालिबान की पनाह पाए लोग बार-बार हमला कर रहे हैं। आसिफ ने अफगानिस्तान के साथ भारत की ओर पाकिस्तान में हो रहे हमलों के लिए उंगली उठाई है। साथ ही भारत के साथ सैन्य संघर्ष की संभावना पर भी बात की है। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से कोई सैन्य कार्रवाई नहीं की जाएगी लेकिन हमला सहन भी नहीं किया जाएगा। हम किसी भी आक्रामक कार्रवाई का कड़ा जवाब देंगे। इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती विस्फोट में 12 लोगों की मौत के बाद आसिफ ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- हम युद्ध की स्थिति में हैं। जो कोई भी यह सोचता है कि पाकिस्तानी सेना यह युद्ध केवल अफगानिस्तान के सीमावर्ती इलाकों या बलूचिस्तान के दूरदराज के इलाकों में लड़ रही है। उसको इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले को चेतावनी के रूप में लेना चाहिए। सिराज/ईएमएस 12नवंबर25 ----------------------------------