अंतर्राष्ट्रीय
12-Nov-2025
...


ब्यूनस आयर्स,(ईएमएस)। अर्जेंटीना में एक ट्रेन हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हादसा ब्यूनस आयर्स के लिनियर्स रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब धीमी रफ्तार से चल रही एक ट्रेन अचानक बेपटरी गई। सारमिएंटो लाइन पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं। हादसे के बाद इस पूरे रूट पर ट्रेन सेवा ठप पड़ गई। यह हादसा इंटरलॉकिंग सिस्टम में खराबी के कारण हुआ। दरअसल इंटरलॉकिंग सिस्टम ट्रैक स्विच को नियंत्रित करता है। इसके खराब होने के कारण धीमी रफ्तार में चलने के बावजूद ट्रेन का पहिया पटरी से खिसक गया और 3 कोच बेपटरी हो गए। इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें ट्रेन हादसे को होते हुए देखा जा सकता है। हादसे के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री ट्रेन के कोच में फंसे थे। हादसे की सूचना मिलते ही अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों को कोच से बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने कैस्टेलर और मोरेना स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं रोक दी थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में 20 यात्री घायल थे। 11 का मौके पर ही इलाज कर दिया गया। वहीं, 9 यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सिराज/ईएमएस 12नवंबर25