अंतर्राष्ट्रीय
12-Nov-2025
...


1987 में आई फिल्म अन्ना से मिली थी जबरदस्त पहचान वाशिंगटन,(ईएमएस)। हॉलीवुड की जानी-मानी और ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्ट्रेस सैली किर्कलैंड का 84 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरी हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सैली किर्कलैंड अपनी शानदार एक्टिंग और फिल्मों में दमदार किरदारों के लिए जानी जाती थीं। ‘अन्ना’ फिल्म से बनीं स्टार...साल 1987 में आई फिल्म अन्ना से सैली को जबरदस्त पहचान मिली थी। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की दर्शकों और समीक्षकों ने खूब तारीफ की थी। इसी फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेशन भी मिला था। उन्होंने कहा था कि ऑस्कर समारोह में शामिल होना उनके लिए “सिंड्रेला जैसा एहसास” था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर में सैली किर्कलैंड को पैर में चोट लगी थी और उनकी पसलियां भी टूट गई थीं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। चोट के बाद उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई और उन्हें हॉस्पिस केयर में रखा गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्हें डिमेंशिया की समस्या भी हो गई। सैली का फिल्मी सफर बेहद लंबा और शानदार रहा। उन्होंने अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और टीवी शो में भी शानदार किरदार निभाया। उनकी कुछ मशहूर फिल्में हैं। हर फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। बता दें सैली किर्कलैंड का जन्म 31 अक्टूबर 1941 को न्यूयॉर्क में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। बाद में उन्होंने थिएटर और फिर फिल्मों का रुख किया। साल 1961 में उन्होंने थिएटर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली। सैली के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्तों ने की है। जैसे ही यह खबर आई, सोशल मीडिया पर उनके फैंस और साथी कलाकारों ने उनकी तस्वीरें और यादें साझा करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। सैली किर्कलैंड ने अपने जीवन में संघर्ष, मेहनत और प्रतिभा से जो पहचान बनाई, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी। सिराज/ईएमएस 12नवंबर25 ---------------------------------