बोले, अभी तक अपनी उपलब्धता की जानकारी नहीं दी मुंबई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के घरेलू क्रिकेट खेलने की संभावनाओं के बीच ही मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक अधिकारी के बयान से संशय फैल गया है। गत दिवस ही एक रिपोर्ट आई थी की भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सलाह प रोहित विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं। ये भी कहा गया था कि उन्होंने इसकी जानकारी मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) को दे दी है। वहीं अब एमसीए ने इस बात को गलत बताया है। एमसीए के एक अधिकारी ने कहा कि रोहित ने अभी तक अपनी उपलब्धता के बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा है। वहीं इससे पहले एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और टीम प्रबंधन ने रोहित और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली दोनों को एकदिवसीय टीम में बने रहने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा था। बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों को बता दिया है कि अगर उन्हें भारत के लिए खेलना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा क्योंकि अब वे केवल एकदिवसीय में ही खेलते हैं। ऐेसे में मैच के लिए फिट होने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिये। रिपोर्ट कहा गया कि रोहित इसके बाद से मुंबई में एमसीए के बीकेसी सेंटर में नियमित रूप से ट्रेनिंग कर रहे हैं। उस रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि रोहित न केवल विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना चाहते हैं बल्कि वह इस महीने के अंत में शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी भाग लेने पर विचार कर रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 13नवंबर 2025