खेल
13-Nov-2025
...


सिलेब्रेटी पैरेंट के बच्चों पर रहती है सभी की नजरें दुबई (ईएमएस)। पूर्व भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का कहना है कि पैरेंटिंग आसान नहीं है, वहीं सिलेब्रेटी पैरेंट के लिए ये और भी कठिन हो जाता है। जब उनका बेटा पैदा भी नहीं नहीं हुआ था तब भी लोग उसके बारे में सवाल पूछने लगे थे। सानिया ने कहा कि तक आप घर पर तब तक आप खुद को सहज महसूस पाते हैं, जैसे ही आप बाहर जाते हैं तो प्रशंसकों के साथ ही चाहने वाले और मीडिया से घिर जाते हैं। इस दौरान कई लोग तस्वीरें लेने का प्रयास करते हैं। कई कैमरे आपको कैद करने की कोशिश करते हैं। साथ ही कहा कि उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक की उम्र 7 साल ही है पर इस दौरान उसे काफी दबाव झेलना पड़ा है। सानिया ने कहा, “इजहान का जन्म एक ऐेसे परिवार को हुआ जिसे काफी उपलब्धि हासिल हुई थी। ऐेसे में लोगों की नजरें उसपर लगातार लगी रहीं। उसके जन्म से पहले ही मुझसे पूछा जा रहा था कि वह क्रिकेट खेलेगा या टेनिस। मैं समझ सकती हूं कि यह सवाल क्यों उठ रहा है। मुझे पता है कि लोगों का इरादा खराब नहीं था पर ये अजीब बात है कि जो व्यक्ति अभी इस दुनिया में भी नहीं आया है, उससे दो खेलों में से किसी एक के उम्मीद की अटकलें लगायी जाने लगीं थीं।” सानिया के पति शोएब मलिक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं हालांकि दोनो का तलाक हो गया है। इसी कारण माना जाता है कि उनका बेटा क्रिकेट या टेनिस खेलेगा। इजहान फुटबॉल खेलता है पर सानिया ने यह पक्का करना चाहती हैं कि उसे केवल इसलिए कोई खेल खेलने की जरूरत न लगे कि उसके माता-पिता भी खिलाड़ी रहे हैं। सानिया ने बताया, “मैंने उसे पहले ही बैठाकर दुनिया के उस दबाव के बारे में बात कर ली है जो उस पर आने वाला है। मैंने उसे समझाया है कि हारना ठीक है और अगर वह नहीं चाहता तो कोई खेल नहीं खेलना भी ठीक है। सिर्फ इसलिए कि मैं उसकी मां हूं, लोग उससे खेलने की उम्मीद करते हैं पर इसकी संभावना बहुत कम है।” सानिया का मानना है कि इजहान एक सामान्य बचपन नहीं जी पाएगा। उन्होंने कहा, माता-पिता होने के नाते, हमें उसकी रक्षा करनी होगी और जितना हो सके उसकी ज़िंदगी को सामान्य बनाने की कोशिश करनी होगी। हालांकि, मुझे यह समझना होगा कि मैं उसे पूरी तरह से सामान्य नहीं बना सकती। मुझे यह स्वीकार करना होगा कि जिस माहौल में वह जी रहा है, वह सामान्य नहीं है। ईएमएस 13 नवंबर 2025