मनोरंजन
15-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। लोकप्रिय वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’का दूसरा सीजन दर्शकों के सामने है। दूसरे सीजन में कहानी पहले से कहीं अधिक गहराई और रहस्य लिए हुए है। सीजन 2 में न सिर्फ अपराध और विवाद की दुनिया को खोला गया है, बल्कि यह भी दिखाया गया है कि इंसान की लालसा और महत्वाकांक्षा किस तरह उसके जीवन की दिशा तय करती है। इस बार सीरीज ने मुंबई के 2000 के शुरुआती दशक के बदलते माहौल, अपराध और महत्वाकांक्षा के संघर्ष को प्रभावशाली ढंग से दिखाने की कोशिश की है। मुख्य भूमिका निभा रहे मुनव्वर फारूकी ने अपने किरदार आरिफ के अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस सीजन ने उन्हें हर सीन में नए और कठिन चैलेंज दिए। मुनव्वर ने बताया, “आरिफ का किरदार बेहद जटिल है। उसके संघर्ष और भावनाओं को पर्दे पर लाना आसान नहीं था। हर सीन मेरे लिए एक नई परीक्षा जैसा था। मैंने उसके हर हावभाव और सोच को समझने में काफी मेहनत की है।” अपने किरदार से खुद की तुलना करते हुए मुनव्वर ने कहा, “आरिफ पैसे के लिए कुछ भी कर सकता है, जबकि मैं ऐसा नहीं हूं। अगर मैं उसकी तरह होता तो अभी आपकी खबरें लूट रहा होता,” उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा। “आरिफ बहुत चालाक है, लेकिन मैं वास्तविक जीवन में बिल्कुल विपरीत हूं।” मुनव्वर ने आगे बताया कि पहले सीजन के मुकाबले इस बार जिम्मेदारी का एहसास ज्यादा गहरा था। उन्होंने कहा, “सीजन 1 में मुझे चीजें समझने का समय मिला, लेकिन सीजन 2 में हर पहलू चुनौतीपूर्ण था सेट बड़ा था, प्रोडक्शन का स्केल ऊंचा था और किरदारों की जटिलता भी बढ़ गई थी। नए चेहरों के आने और पुराने किरदारों के विकास ने कहानी को और दिलचस्प बना दिया।” ‘फर्स्ट कॉपी सीजन 2’ में मुनव्वर फारूकी के साथ क्रिस्टल डिसूजा, गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, आशी सिंह, मेयांग चांग, इनाम उल हक, रजा मुराद और नवाब शाह जैसे अनुभवी कलाकार नजर आ रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 15 नवंबर 2025