मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में अभिनेत्री कुब्रा सैत ‘लव लिंगो’ सीज़न 2 के पहले एपिसोड में महिलाओं की पहचान और समाज द्वारा बनाए गए नियमों से परे जीने के मायने पर खुलकर बात की। जस सगू और अर्सला कुरैशी द्वारा होस्ट किए जा रहे इस शो का नया सीज़न प्रेम, भाषा और संस्कृति के रिश्तों को नए सिरे से समझने का प्रयास करता है, और कुब्रा की ईमानदार बातचीत ने इसे एक सशक्त दिशा दी। कुब्रा ने कहा, “अच्छी लड़कियाँ लड़कों से बात नहीं करतीं, अच्छी लड़कियाँ लिपस्टिक नहीं लगातीं, अच्छी लड़कियाँ बस सुनती हैं बचपन में मैंने कहीं यह पढ़ा था। लेकिन आज मेरी ज़िंदगी में इनमें से कुछ भी नहीं है। मैं किसी तय नियम या कैलेंडर से नहीं जीती। कब शादी करनी है या कब खुश रहना है, ये मैं खुद तय करती हूँ। मैंने 30 साल की उम्र में तैरना सीखा, खुले समुद्र में गोता लगाया मेरे लिए यही असली आज़ादी है।” पिछले सीज़न में दीपिका पादुकोण के प्रेरणादायक विचारों की तरह, इस बार कुब्रा सैत ने भी जेंडर आधारित सामाजिक उम्मीदों को चुनौती देते हुए महिलाओं को अपने जीवन के मायने खुद तय करने की प्रेरणा दी। बातचीत के दौरान अर्सला कुरैशी ने ‘सैक्रेड गेम्स’ में कुब्रा द्वारा निभाए गए किरदार कुकू का ज़िक्र किया, जिसने पर्दे पर जेंडर विविधता का प्रतिनिधित्व किया था। अर्सला ने कहा, “कोई मुंबई इस सोच के साथ नहीं आता कि मैं ट्रांसजेंडर का किरदार निभाकर मशहूर हो जाऊँगा, लेकिन आपने वो कर दिखाया और समुदाय को यह विश्वास दिलाया कि वे जैसे हैं, वैसे ही रहकर भी दुनिया का प्यार पा सकते हैं।” इस पर कुब्रा ने जवाब दिया, “मेरा मानना है कि अनुराग कश्यप ने इसे बहुत खूबसूरती से लिखा था। कुछ भी अकेले नहीं बनता सब कुछ सहयोग से बनता है। मैं बस सही वक्त पर सही जगह पर थी, और इतना किया कि ‘ना’ नहीं कहा।” अनुराग कश्यप और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपने अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा, “जब रेसिपी में अनुराग कश्यप और नवाज़ुद्दीन हों, तो भरोसा अपने आप क्रिएटिविटी पर चला जाता है। मैंने बिना सोचे ‘हाँ’ कह दिया।” बता दें कि अपनी बेबाक राय और निर्भीक सोच के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री कुब्रा सैत हाल ही में ‘लव लिंगो’ सीज़न 2 के पहले एपिसोड में मुख्य अतिथि के रूप में नज़र आईं। सुदामा/ईएमएस 15 नवंबर 2025