नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपने सरल और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। द्रविड़ को अपने करियर में एक ऐसे क्रिकेटर और कोच के तौर पर याद किया जाता है जो बेहद सादगी से अपनी जिम्मेदारी निभाते आये हैं। उन्होंने अपने करियर में एकाध बार ही अपना आपा खोते देखा गया है। . द्रविड़ एक बार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड पर भड़क गये थे। ऐसे में डोनाल्ड को माफी मांगनी पड़ी थी। द्रविड़ ने हालांकि इसके बाद डोनाल्ड की सार्वजनिक माफी को स्वीकार कर लिया था। मैदान पर हुई झड़प एक डिनर के साथ समाप्त हो गयी थी। तब माफी के साथ ही डोनाल्ड ने कहा था कि वह बिल वही देंगे। ये मामला साल 1997 का है तब एकदिवीसय मैच के दौरान द्रविड़ डोनाल्ड की तेज गेंदबाजी और उनकी छींटाकशी का शिकार हुए थे। 1997 में डरबन में हुए मैच के दौरान द्रविड़ शानदार फॉर्म में थे और गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे थे। तब द्रविड़ ने डोनाल्ड को एक छक्का मारा जिसके बाद डोनाल्ड को गुस्सा आ गया और उन्होंने छींटाकशी शुरु कर दी। जिससे द्रविड़ से नाराज हो गए थे। इसी को लेकर डोनाल्ड ने साल 2022 में कहा था, “डरबन में एक खराब घटना हुई थी जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता। द्रविड़ और सचिन हमें हर जगह मार रहे थे। मैंने तब कुछ ऐसा कर गया जिसने खेल भावना को नुकसान हुआ। मेरे मन में द्रविड़ के प्रति बहुत सम्मान है। मैं बाहर जाकर उनसे मिलना और उस दिन जो हुआ उसके लिए फिर से माफी मांगना चाहता था।” गिरजा/ईएमएस 15 नवंबर 2025