अहमदाबाद (ईएमएस)। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2026 सत्र के लिए ड्रीम इलेवन की जगह पर बिरला एस्टेट्स को अपना खिताबी प्रायोजक बनाया है। ड्रीम इलेवन प्रतिबंधित होने के कारण पहले ही आईपीएल से बाहर को गयी है। सरकार के गेमिंग एप पर प्रतिबंध लगाने के बाद से ही ड्रीम इलेवन बाहर हो गयी थी। बिरला एस्टेट्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ केटी जितेंद्रन ने कहा, टाइटंस के प्रयोजक बनने से हमें भारत और उसके बाहर लाखों प्रशंसकों से जुड़ने और जुनून, दृढ़ता और प्रगति के साझा मूल्यों का जश्न मनाने का अवसर मिलेगा। साथ मिलकर हम कुछ विशेष करना चाहते हैं जिसे मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह याद किया जाये। दोनों पक्षों ने हालां वित्तीय करार के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया है। गुजरात टाईटंस की कप्तानी शुभमन गिल के पास है। टीम ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में पहले ही सत्र में खिताब जीता था जबकि दूसरे सत्र में वह उपविजेता रही थी। गुजरात टाइटन्स के सीओओ कर्नल अरविंदर सिंह ने कहा, “हमें विश्वास और उत्कृष्टता के पर्याय, बिरला एस्टेट्स का अपने नए प्रमुख प्रायोजक के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। यह सहयोग दो ब्रांडों के बीच एक शक्तिशाली तालमेल का प्रतीक है, जो नवाचार, प्रदर्शन और प्रभाव के लिए एक ही दृष्टिकोण रखते हैं। गिरजा/ईएमएस 15 नवंबर 2025