व्यापार
15-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। भारतीय बाजार में ऑडी इंडिया कंपनी ने अपनी क्यू सीरीज में नया अपडेट पेश करते हुए क्यू3 सिग्नेचर लाइन और क्यू3 स्पोर्टबैक सिग्नेचर लाइन को लॉन्च किया है। लग्जरी बाइक निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया द्वारा नई सिग्नेचर लाइन सिर्फ टेक्नोलॉजी वैरिएंट में दी गई है, जिसमें कई एक्सक्लूसिव एलिमेंट शामिल हैं। इनमें इल्यूमिनेटेड ऑडी रिंग्स एंट्री एलईडी लैंप, खास ऑडी डेकल्स, और डायनामिक व्हील हब कैप्स दिए गए हैं, जो चलते वक्त लोगो को स्थिर रखते हैं। इसके अलावा, स्टेनलेस स्टील पैडल सेट, केबिन फ्रेगरेंस डिस्पेंसर, और मेटैलिक की कवर जैसे लग्जरी एक्सेसरीज भी जोड़े गए हैं। फीचर्स के लिहाज से इसमें पार्क असिस्ट प्लस, 18-इंच S-डिजाइन एलॉय व्हील्स, पीछे बैठे यात्रियों के लिए अतिरिक्त यूएसबी पोर्ट और 12-वोल्ट आउटलेट जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। ऑडी ने इस एडिशन में एक नया प्रोग्रेसिव रेड कलर भी पेश किया है, जो पहले से मौजूद नवर्रा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, मिथोस ब्लैक, मैनहैटन ग्रे और डिस्ट्रिक्ट ग्रीन जैसे रंगों की श्रृंखला में शामिल हुआ है। लॉन्च इवेंट के दौरान ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि “क्यू3 और क्यू5 हमारे पोर्टफोलियो की मजबूत नींव हैं। सिग्नेचर लाइन के जरिए हम अपने ग्राहकों को एक और प्रीमियम और एक्सक्लूसिव अनुभव दे रहे हैं।” ऑडी की नई क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक सिग्नेचर लाइन अब देशभर की ऑडी डीलरशिप्स पर लिमिटेड यूनिट्स में उपलब्ध हैं। कंपनी को उम्मीद है कि यह एडिशन युवा लग्जरी एसयूवी ग्राहकों को खासा पसंद आएगा। कंपनी ने क्यू3 की एक्स-शोरूम कीमत 52.31 लाख रुपए और क्यू3 स्पोर्टबैक की कीमत 53.55 लाख रुपए तय की है। सुदामा/ईएमएस 15 नवंबर 2025