व्यापार
15-Nov-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय ग्राहकों का झुकाव पेट्रोल और सीएनजी के बढ़ते विकल्पों के बावजूद डीजल कारों की ओर बना हुआ है। खासकर हाईवे या ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग डीजल इंजन को अब भी सबसे किफायती विकल्प मानते हैं। अगर आपका बजट 8 से 9 लाख रुपये के बीच है, तो बाजार में कई ऐसी डीजल कारें मौजूद हैं जो दमदार होने के साथ-साथ फीचर्स के मामले में भी कमाल हैं। महिंद्रा बोलेरो देश की सबसे भरोसेमंद एसयूवी में से एक है, जो खराब सड़कों पर भी शानदार परफॉर्मेंस देती है। इसकी कीमत लगभग रुपए 7.99 लाख से शुरू होती है और इसमें 1.5-लीटर एमहॉक75 डीजल इंजन मिलता है, जो 75बीएचपी की पावर और 210 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा अल्ट्रोज डीजल अपने सेगमेंट की एकमात्र डीजल हैचबैक है, जिसकी कीमत करीब रुपए 8.10 लाख है। इसमें 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो 90बीएचपी की पावर और 200एनएम टॉर्क देता है। इसमें अब 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ और 10.25-इंच टचस्क्रीन जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं। महिंद्रा बोलेरो नियो रुपए 8.49 लाख से शुरू होती है और इसमें 1.5-लीटर एमहाक100 इंजन मिलता है, जो 100बीएचपी की पावर और 260एनएम टॉर्क देता है। यह बोलेरो की मजबूती के साथ अधिक मॉडर्न डिजाइन और आराम लेकर आती है। महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सO रुपए 8.95 लाख से शुरू होती है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 115बीएचपी की पावर और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी वायरलेस चार्जिंग, 10.25-इंच डिस्प्ले और सनरूफ जैसे हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है। किआ सोनेट डीजल रुपए 8.98 लाख से शुरू होती है और इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 114बीएचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क देता है। सुदामा/ईएमएस 15 नवंबर 2025