खेल
15-Nov-2025
...


पाकिस्तान को श्रीलंका पर 8 विकेट से जीत दिलाई नई दिल्ली (ईएमएस)। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 102 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए 807 दिनों के लंबे शतक के सूखे को खत्म कर दिया। यह उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में 83 पारियों के बाद पहली वनडे सेंचुरी थी। इस शतकीय पारी के साथ बाबर आजम ने अपने वनडे करियर का कुल 20वां शतक जड़कर पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में सईद अनवर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। बाबर आजम को 20 वनडे शतक पूरे करने में 136 पारियों का समय लगा, जिससे वे इस श्रेणी में तीसरे स्थान पर हैं। इसके पहले हाशिम अमला ने 108 पारियों में यह कारनामा किया था, जबकि विराट कोहली ने 133 पारियों में 20 शतक पूरे किए थे। बाबर महज तीन पारियों से कोहली की बराबरी से चूक गए। इस तरह के आंकड़े उन्हें विश्व के बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में प्रमुख स्थान देते हैं। मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। जनिथ लियानागे 54 रन बनाकर टीम के उच्चतम स्कोरर रहे, जबकि कामिंदु मेंडिस (44), समरविक्रमा (42) और वानिंदु हसरंगा (37*) ने भी योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट चटकाए। 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को फखर जमन (78) और सैम अयूब (33) ने शुरुआती धमाकेदार साझेदारी दी। इसके बाद बाबर आजम ने फखर जमन के साथ 100 रन की साझेदारी और मोहम्मद रिजवान के साथ 112 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। बाबर की आक्रामक और संतुलित पारी के दम पर पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके जड़े और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता। बाबर आजम की इस पारी ने न केवल पाकिस्तान को जीत दिलाई, बल्कि यह उनके करियर की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक भी बन गई। लंबे शतक के सूखे को तोड़ना और कम पारियों में 20 वनडे शतक पूरे करना उनकी शानदार तकनीक और मानसिक दृढ़ता का प्रमाण है। पाकिस्तान के फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ अब बाबर को इस फॉर्मेट में और बड़े रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार देख रहे हैं। डेविड/ईएमएस 15 नवंबर 2025