राष्ट्रीय
16-Nov-2025


नई दिल्‍ली (ईएमएस)। केन्द्रीय जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने केयर लुइट द्वारा आयोजित 5वें द्विवार्षिक ‘सन्स ऑफ द सॉयल अवॉर्ड्स असम 2025’ में असम की पांच युवा प्रतिभाओं को ‘सन्स ऑफ़ द सॉइल इमर्जिंग अचीवर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया। इमर्जिंग अचीवर्स अवार्ड सुकृता बरुआ (मीडिया एवं संचार), संघमित्रा कलिता (उद्यमिता), इशारानी बरुआ (खेल), हिमज्योति तालुकदार (कला एवं संस्कृति) और डॉ. देबजानी बोरा (संरक्षण) को प्रदान किया गया। इन पुरस्कार विजेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता, समर्पण और नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। कल शनिवार को समारोह में संबोधित करते हुए, केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि यह पुरस्कार असम के युवाओं को प्रेरित करने वाली आकांक्षा की प्रबल भावना का प्रतीक है। सोनोवाल ने कहा, “उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना ने हमेशा असम के लोगों की पहचान बनाई है। ये युवा उपलब्धि हासिल करने वाले, राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध एक प्रगतिशील और आत्मविश्वासी पीढ़ी की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि दृढ़ संकल्प, साहस और अनुशासित प्रयास से क्या हासिल किया जा सकता है।” असम और पूर्वोत्तर के युवाओं को पुरस्कार विजेताओं से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए, केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने कहा, “आज के प्रत्येक पुरस्कार विजेता ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब कोई अपने सपनों पर विश्वास करता है और पूरी मेहनत एवं लगन से काम करता है, तो क्या संभव है, यह कर दिखाया है। मैं असम के युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे इनकी उपलब्धियों से अपने अंदर प्रेरणा और आशा की किरण जगाएं। आइए, हम उनके अनुशासन और दृढ़ता से प्रेरणा लें और उसे एक सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर समाज के निर्माण में लगाएं।” सुबोध/१६ -११-२०२५