क्षेत्रीय
17-Nov-2025
...


* उत्पादन व उत्पादकता पर दिया जा रहा जोर कोरबा (ईएमएस) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (क्वालिटी कंट्रोल) के.एस. सिंह ने एसईसीएल दीपका क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने दीपका क्षेत्र के न्यू साइलो में स्थापित एवं संचालित ऑटोमैटिक सैंपलिंग मशीन का निरीक्षण किया और इसके संचालन की समीक्षा करी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दीपका क्षेत्र में उपलब्ध कोयला स्टॉक का भी अवलोकन किया और कोयले की ग्रेड, गुणवत्ता का जायजा लिया। ईडी ने गुणवत्ता में सुधार के लिए कई सुझाव दिए और मशीनरी तथा प्रक्रियाओं में आवश्यक तकनीकी सुधारों पर जोर दिया। दो दिवसीय दौरे के दौरान के.एस. सिंह ने एसईसीएल के दीपका का दौरा के साथ ही गेवरा और कुसमुंडा क्षेत्र प्रबंधन के स्थानीय अधिकारियों के साथ भी बैठक की। इस बैठक में कोयला उपभोक्ताओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस बैठक में कोयले की गुणवत्ता, उपभोक्ता संतुष्टि, सैंपलिंग सिस्टम की पारदर्शिता और उत्पादन क्षेत्र में लागू गुणवत्ता नियंत्रण उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। के.एस. सिंह ने प्रबंधन टीम को कोयला गुणवत्ता प्रबंधन से संबंधित निर्देश दिए और आवश्यक कदम उठाने कहा।