क्षेत्रीय
17-Nov-2025
...


- यासीन मछली का खास गुर्गा है आरोपी सनब्बर - भोपाल क्राइम ब्रांच में दर्ज है एफआईआर - यासीन की गिरफ्तार के बाद हो गया था फरार भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के ऐशबाग थाना इलाके में रहने वाले ड्रग तस्कर और यासीन उर्फ मछली के खास गुर्गे सनब्बर को राजगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया है की 22 जुलाई 2025 को एमडी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार यासीन की गिरफ्तारी के बाद सनब्बर का नाम ड्रग सप्लायर के रुप में सामने आया था। उसके खिलाफ क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है। पुलिस को उसकी तलाश थी लेकिन आरोपी तब से ही फरार चल रहा था। आरोपी राजगढ़ में ट्रक की डिलीवरी देने गया था, जहां मुखबिर से मिली सूचना पर उसे दबोच लिया गया। सूत्रो का कहना है की उसके पास से एमडी ड्रग्स भी बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक राजगढ़ की सारंगपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक कार के साथ ड्रग लेकर तारागंज रोड पर खड़ा है। खबर मिलते ही टीम ने फौरन ही घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सनब्बर अंसारी बताया जो ऐशबाग के बोगदापुल बाग फरहद अफजा का रहने वाला है। सनब्बर का पुराना अपराधिक रिकार्ड है, उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। उसके भाई शाकिर को भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर चुकी है। जुनेद / 17 नवंबर