कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत कोरबा-कुसमुंडा मार्ग के बीच एक ट्रेलर के ब्रेकडाउन होने से सड़क पर जाम लग गया। इसके कारण काफी देर तक राहगीर हलाकान रहे। कोरबा-कुसमुंडा मार्ग के बीच कुचैना मोड़ के पार एक ट्रेलर वाहन ने खराबी आ गई। इसके कारण ट्रेलर बीच सड़क पर फंस गया। कुछ देर में ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसकी वजह से सड़क पर लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया। बड़े वाहनों के साथ ही छोटे चार पहिया और दो पहिया वाहन चालकों को भी कुछ देर तक के लिए जाम में फंसकर परेशान होना पड़ा। किसी तरह सड़क से वाहन को हटाया गया, इसके बाद धीरे-धीरे मार्ग पर अन्य वाहनों की आवाजाही सामान्य हुई। बताया जा रहा है कि कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर ग्राम कुचैना के पास ट्रेलर के एयर लेने से खराबी आ गई और वाहन आगे नहीं बढ़ नहीं सका। इसकी वजह से मार्ग पर करीब आधे घंटे से अधिक समय तक सड़क पर जाम की स्थिति रही और लोग परेशान रहे। कोरबा-कुसमुंडा के बीच ग्राम कुचैना से होकर वाहन कोयलांचल की ओर आगे बढ़ते हैं। मार्ग पर वाहनों का दबाव बना रहता है। अगर किसी वाहन में इस तरह बीच सड़क सड़क पर खराबी आ जाए तो जाम की स्थिति निर्मित हो जाती और लोग परेशान होते हैं।