- सेंसेक्स 84,700 और निफ्टी 25,948 पर खुला मुंबई (ईएमएस)। एशियाई बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक हुई। सोमवार को शुरुआती कारोबार में सरकारी बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में खुले। बीएसई सेंसेक्स 84,700 अंक पर खुला और हल्की बढ़त के साथ 84,752.22 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही जबकि 8 में गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह एनएसई निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 25,948 अंक पर खुला और कुछ ही देर बाद 25,947.75 पर 0.15% की बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। पिछले सप्ताह निफ्टी और सेंसेक्स में लगभग 1.6% की वृद्धि देखने को मिली थी। इस तेजी का मुख्य कारण कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजे और बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत रही, जिससे बाजार में निवेशकों का विश्वास बढ़ा। इसके अलावा, आईटी और फार्मास्युटिकल सेक्टर्स ने बाजार की तेजी को मजबूती दी। अमेरिकी सरकार के दोबारा पूरी तरह खुलने की उम्मीद ने भी वैश्विक निवेशकों की धारणा को सकारात्मक बनाया। वहीं एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया। जापान का निक्की इंडेक्स 0.18 फीसदी गिरा और टॉपिक्स इंडेक्स 0.44 प्रतिशत नीचे रहा। पिछले शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट के इंडेक्स में भी मिलाजुला प्रदर्शन रहा। एसएंडपी 500 0.05 फीसदी गिरा, डाओ जोंस 0.65 प्रतिशत नीचे गया, जबकि नेस्डेक 0.13 प्रतिशत बढ़ा। निवेशकों की नजर अब आगामी कॉर्पोरेट अर्निंग्स और ब्याज दर के रुख पर रहेगी। सतीश मोरे/17नवंबर ---