व्यापार
17-Nov-2025
...


नईदिल्ली (ईएमएस)। अपने ग्राहकों के भरोसे को और मजबूत करते हुए किआ इंडिया ने एक बड़ा कदम उठाया है। किआ इंडिया कंपनी ने घोषणा की है कि अब उसकी सर्टिफाइड प्री-ओन्ड यानी सेकंड-हैंड कारों पर भी 2 साल या 40,000 किलोमीटर तक की वारंटी दी जाएगी। साथ ही, किआ ने अपने सर्टिफिकेशन प्रोग्राम की अवधि को 5 साल से बढ़ाकर 7 साल कर दिया है, जिससे अब 7 साल तक पुरानी किआ कारें भी, यदि उनकी स्थिति अच्छी है, तो कंपनी के सर्टिफाइड नेटवर्क के तहत बेची जा सकेंगी। यह फैसला सीमित बजट में भरोसेमंद कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक सुनहरा अवसर है। किआ के मुताबिक, उसके प्री-ओन्ड प्रोग्राम के तहत बेची जाने वाली हर कार 175 पॉइंट्स पर जांची जाती है, जिसमें इंजन, ब्रेक, सस्पेंशन, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, इंटीरियर और एक्सटीरियर सभी शामिल हैं। इससे ग्राहकों को क्वालिटी-अशोर्ड गाड़ियों का भरोसा मिलता है। फिलहाल कंपनी के पास देशभर में 114 प्री-ओन्ड आउटलेट्स हैं और जल्द ही इसे छोटे शहरों तक विस्तार देने की योजना है। खास बात यह है कि किआ के प्लेटफॉर्म से अन्य ब्रांड्स की कारें खरीदने पर भी ग्राहकों को 1 साल या 15,000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलेगी। 2 साल की वारंटी, 7 साल तक के मॉडल की पात्रता और 175-पॉइंट जांच जैसी सुविधाएं किआ को सेकंड-हैंड सेगमेंट में एक विश्वसनीय और ग्राहक-केंद्रित ब्रांड के रूप में स्थापित करती हैं।किआ का यह कदम न केवल ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा, बल्कि सेकंड-हैंड कार मार्केट में कंपनी की पकड़ भी मजबूत करेगा। पुरानी किआ कारों की रीसेल वैल्यू बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को भरोसेमंद विकल्प मिलेंगे। सुदामा/ईएमएस 17 नवंबर 2025