- सोना 435 रुपए टूटा; चांदी भी 848 रुपए फिसली नई दिल्ली (ईएमएस)। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाज़ारों में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को एमसीएक्स पर 5 दिसंबर एक्सपायरी वाला सोना वायदा *435 रुपए गिरकर 1,23,126 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस गिरावट के पीछे मुख्य कारण डॉलर इंडेक्स का 0.14 फीसदी मजबूत होना और वैश्विक स्तर पर मंद रुझान हैं। डॉलर की मजबूती दुनिया भर में सोने की मांग को प्रभावित करती है, क्योंकि अन्य मुद्राओं में सोना महंगा हो जाता है। इससे निवेशक खरीद से दूरी बनाते हैं और कीमतें नीचे आ जाती हैं। दिल्ली में भी 24 कैरेट सोने का दाम गिरकर 1,25,220 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अमेरिका के फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती को लेकर बढ़ी अनिश्चितता ने अंतरराष्ट्रीय सोना बाज़ार पर दबाव बढ़ाया है। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई। एमसीएक्स पर चांदी 848 रुपए गिरकर 1,55,170 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। हालांकि घरेलू बाज़ार के उलट ग्लोबल बाज़ार में चांदी मजबूत रही। कॉमेक्स पर चांदी 0.15 फीसदी बढ़कर 50.76 डॉलर प्रति औंस और सिल्वर स्पॉट 0.80 फीसदी उछलकर 50.99 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी। सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव हमेशा अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों, निवेशकों की धारणा और डॉलर की चाल पर निर्भर करता है। 12 नवंबर को अमेरिकी सरकार का शटडाउन खत्म होने से बाज़ार में थोड़ी राहत मिली थी, जिससे सोने की खरीद बढ़ी। लेकिन वैश्विक बाज़ार स्थिर होने के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जिससे सोने के दाम एक बार फिर नीचे आ गए। सतीश मोरे/17नवंबर ---