नई दिल्ली (ईएमएस)। अक्टूबर 2025 की बिक्री रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा नेक्सन ने 22,083 यूनिट्स की बिक्री के साथ एक बार फिर बाजार में नंबर-1 पोजिशन हासिल की।रुपए 7.99 लाख की शुरुआती कीमत वाली यह एसयूवी अपने डिजाइन, सुरक्षा और परफॉर्मेंस के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। कंपनी जल्द इसका नेक्स्ट-जेनरेशन मॉडल भी लॉन्च करने जा रही है। मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स ने भी अपनी पकड़ बनाए रखी और 17,003 यूनिट्स की बिक्री के साथ 4प्रतिशत की हल्की बढ़त दर्ज की। वहीं, टाटा पंच ने 16,810 यूनिट्स बेचकर माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखा। इसके फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च से इसकी मांग और बढ़ने की उम्मीद है। दूसरी ओर, मारुति ब्रेजा की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी और अक्टूबर में इसकी बिक्री घटकर 12,072 यूनिट्स रह गई, जो 27प्रतिशत की गिरावट को दर्शाती है। हुंडई वेन्यू ने 11,738 यूनिट्स की बिक्री के साथ स्थिर प्रदर्शन किया, जबकि एक्सटर की डिमांड 12प्रतिशत घटकर 6,294 यूनिट्स पर पहुंची। एसयूवी बाजार में नए खिलाड़ी स्कोडा कायलाक ने शानदार शुरुआत करते हुए 5,078 यूनिट्स बेचीं, जबकि टोयोटा टेजर ने 4,561 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। कुल मिलाकर, अक्टूबर 2025 के आंकड़े बताते हैं कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और भी तेज हो चुकी है। टाटा, मारुति और हुंडई अपने पुराने मॉडलों को अपडेट कर नए फीचर्स ला रही हैं, वहीं स्कोडा और टोयोटा जैसी कंपनियां नए डिजाइन और प्रीमियम फील के साथ ग्राहकों को लुभा रही हैं। आने वाले महीनों में यह मुकाबला और रोमांचक होने की उम्मीद है। मालूम हो कि भारत का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट इस समय जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजर रहा है, जहां टाटा, मारुति, हुंडई, किआ और स्कोडा जैसी कंपनियां एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश में हैं। सुदामा/ईएमएस 17 नवंबर 2025