इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर जॉर्डन के साथ रक्षा संबंध मजबूत करने में जुटे हैं। मुनीर ने बयान जारी करके फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और जॉर्डन के किंग के बीच मुलाकात की जानकारी दी। बयान के मुताबिक फील्ड मार्शल ने जॉर्डन के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और पाकिस्तान और हाशमी साम्राज्य के बीच में मजबूत रक्षा साझेदारी पर जोर दिया। पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में जॉर्डन किंग के लिए भोज का आयोजन भी किया गया। पाकिस्तानी सेना के कहा, फील्ड मार्शल ने जॉर्डन के साथ सैन्य सहयोग को और बढ़ाने तथा एक स्थिर और शांतिपूर्ण क्षेत्र के लिए पारस्परिक दृष्टिकोण को संयुक्त रूप से साकार करने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराई। पाकिस्तान अखबार से बात करते हुए मुनीर ने अपनी कट्टर इस्लामिक सोच को एक बार फिर से जाहिर किया। फील्ड मार्शल ने कहा, पाकिस्तान की सेना अल्लाह की सेना है, और (उसके) सैनिक अल्लाह के नाम पर लड़ते हैं। मुनीर के ये बयान ऐसे समय में आए हैं जब पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने मुनीर की शक्ति को काफी बढ़ा दिया है। संविधान में संशोधन करके मुनीर के लिए चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज नामक एक नया पद बनाया गया है, जिसके बाद मुनीर की पाकिस्तान के ऊपर पकड़ और भी ज्यादा मजबूत हो गई है। यहां तक की अब पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट भी उनके खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर सकता है। वहीं, जॉर्डन के किंग के इस दो दिवसीय पाकिस्तान दौरे पर उन्होंने ‘ग्लोबल इंडस्ट्रियल एंड डिफेंस सॉल्यूशंस’ की संरचना, क्षमताओं और उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। वीरेंद्र/ईएमएस/17नवंबर2025