नई दिल्ली(ईएमएस)। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और पड़ोसी देश चीन में भूकंप के हल्के से मध्यम दर्जे के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इन दोनों घटनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि लेह में 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया जबकि चीन के झिंजियांग क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया।लद्दाख के लेह में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। एनसीएस के अनुसार इस भूकंप का केंद्र ज़मीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। गौरतलब है कि लेह में इसके पहले 21 अक्टूबर 2025 को भी दोपहर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र 90 किलोमीटर की गहराई पर था।चीन के झिंजियांग क्षेत्र में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता लेह से अधिक थी। चीन के झिंजियांग में सोमवार को तड़के 1 बजकर 26 मिनट पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप केवल 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर आया था। आमतौर पर सतह के करीब (उथली गहराई) आने वाले भूकंप अधिक खतरनाक माने जाते हैं क्योंकि उनकी ऊर्जा ज़मीन की सतह पर अधिक प्रभाव डालती है। वीरेंद्र/ईएमएस/17नवंबर2025