ठाणे, (ईएमएस)। ठाणे से सटे दिवा इलाके में अनधिकृत निर्माणों के साथ-साथ पुरानी और जर्जर इमारतों और चॉलों की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है। इस बीच रविवार रात करीब साढ़े दस बजे एक 20 से 25 साल पुरानी चॉल की गैलरी ढह गई। गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। चॉल में फंसे 30 निवासियों को आपदा प्रबंधन विभाग ने सुरक्षित बचा लिया है। इस बीच ठाणे महानगरपालिका ने चॉल को सील कर दिया है। दिवा (पूर्व) के साबेगांव इलाके में सांवलाराम स्मृति नामक एक भूतल और दो मंजिला चॉल है। इस चॉल की पहली मंजिल की गैलरी रविवार रात करीब 10.30 बजे ढह गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की एक टीम, एक पिकअप वाहन और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। ठाणे मनपा के अनुसार, इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। स्वेता/संतोष झा- १७ नवंबर/२०२५/ईएमएस