धुले, (ईएमएस)। महाराष्ट्र के धुले जिले के पिंपलनेर शहर में एक नर्सिंग छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खबर है कि छात्रा ने हॉस्टल के शौचालय में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। छात्रा के आत्महत्या के कारणों का फ़िलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही धुले पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धुले जिले के पिंपलनेर शहर में एक आदिवासी छात्रावास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। यह घटना पिंपलनेर शहर के एकलव्य सरकारी छात्रावास में हुई। यहां रहने वाली छात्रा ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा नर्सिंग के प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। आत्महत्या करने वाली छात्रा नंदुरबार जिले के धड़गांव तालुका के अस्तंबा गांव की रहने वाली थी। आत्महत्या की खबर मिलते ही पिंपलनेर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने छात्रा की आत्महत्या की सूचना परिजनों को भी दी और उन्हें बुलाया। फ़िलहाल आत्महत्या की वजह सामने आई। पुलिस को घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। संतोष झा- १७ नवंबर/२०२५/ईएमएस