श्योपुर ( ईएमएस ) | रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के धोड़की निवासी नवविवाहिता मनीषा बंजारा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में जहर सेवन से हुई थी। इसका खुलासा डीएसपी हेडक्वार्टर पी. एन. गोयल द्वारा की गई विस्तृत जांच में हुआ। जांच रिपोर्ट के अनुसार, मनीषा ने यह कदम कथित रूप से दहेज को लेकर हो रही मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उठाया। ,पुलिस जांच में मृतका के पति विनोद बंजारा को निर्दोष पाया गया। थाना पुलिस के मुताबिक, घटना 25 अक्टूबर 2025 की है। मनीषा एक दिन पहले ही मायके से ससुराल लौटी थी, तभी उसने संदिग्ध हालात में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन पहले रघुनाथपुर अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले गए, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बयान और साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। जांच में सामने आया कि मनीषा के ससुर मुन्ना बंजारा, सास सैंपल बाई और जेठ रमेश बंजारा द्वारा दहेज को लेकर मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी। इसी आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।