नई दिल्ली (ईएमएस)। राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 385 दर्ज किया गया। वहीं सुबह के समय व शाम के समय धुंध भी छायी रही। रविवार को भी अधिकांश निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि औसत एक्यूआई 377 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के समीर ऐप के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 18 निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जबकि कुल 20 केंद्रों पर एक्यूआई 300 से अधिक यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 09.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 4.5 डिग्री कम है, जबकि सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 81 प्रतिशत दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है। सोमवार को भी सुबह के समय कोहरा छाएगा व धुंध भी छाएगी। - दिल्ली में एक्यूआई आईटीओ-408 जहांगीरपुरी-413 मुंडका-404 नरेला-414 पटपडगंज-378 रोहिणी-411 विवेक विहार-406 अशोक विहार-407 डीटीयू-418 अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/17/नवंबर/2025