राज्य
17-Nov-2025


(वडोदरा) छह महीने की बच्ची को मारने को लेकर विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या वडोदरा (ईएमएस)| तांदलजा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। छह महीने की बच्ची को मारने को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, तांदलजा के महाबलीपुरम इलाके में कासिम शब्बीरभाई शेख और उसकी पत्नी मिसबा उर्फ अर्जू अपनी छह महीने की बच्ची के साथ कुछ समय पहले ही किराए के घर में रहने आए थे। रविवार रात मिसबा किसी कारण से बच्ची को मार रही थी, जिसे देखकर पति कासिम ने उसे रोकने की कोशिश की। बार-बार मना करने के बावजूद पत्नी बच्ची को मारती रही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। झगड़े के दौरान पत्नी ने पति से कहा— तुम कोई काम नहीं करते, पैसे कमाने की औकात नहीं है और मुझे सलाह देते हो। यह बात सुनकर कासिम गुस्से में आ गया। पुलिस को दिए बयान में उसने स्वीकार किया कि गुस्से में उसने पत्नी का गला दबा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जेपी रोड पुलिस मौके पर पहुंची। घर के अंदर मिसबा मृत अवस्था में फर्श पर पड़ी मिली। पुलिस ने तुरंत ही हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी कासिम शेख को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वडोदरा में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना पर मृतका मिसबा के मामा शब्बीर हुसैन अबुल करीम दीवानने गहरी पीड़ा व्यक्त की है। उन्होंने कहा, “पुलिस ने हमें इस घटना की जानकारी दी। घर में झगड़ा हुआ था और वही झगड़ा हत्या तक पहुँच गया। उसकी छह महीने की बच्ची है… हमें न्याय चाहिए।” उन्होंने बताया कि परिवार का मिसबा से केवल फोन पर ही संपर्क होता था। “उसका घर-परिवार सामान्य रूप से चल रहा था, लेकिन बच्ची को लेकर हुए विवाद ने यह भयावह रूप ले लिया।” परिवार अब आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। चेतना/17 नवंबर