राज्य
17-Nov-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक स्तर के छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्रेडिट कोर्स के पहले, दूसरे तीसरे चौथे और पांचवे सेमेस्टर की आगामी परीक्षाओं हेतु फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 1 दिसम्बर रात 11:55 बजे तक की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी पात्र छात्रों को समय सीमा से पहले फॉर्म भरने की सलाह दी है, ताकि किसी तकनीकी समस्या या देर से आवेदन की स्थिति से बचा जा सके। फॉर्म भरने की सुविधा केवल ऑनलाइन उपलब्ध है, जिसके लिए डीयू ने विशेष स्टूडेंट पोर्टल जारी किया है। छात्र अपने पोर्टल अकाउंट में लॉगिन कर आवश्यक विवरण भरकर फॉर्म जमा कर सकते हैं। साथ ही कॉलेज और विभाग स्तर पर भी फॉर्म वेरिफिकेशन के लिए अलग लिंक उपलब्ध कराया गया है, जहां संबंधित संस्थान छात्रों के फॉर्म की पुष्टि करेंगे।कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. जीएस टुटेजा ने बताया कि छात्र परीक्षा शुल्क ऑनलाइन मोड से ही जमा करेंगे। शुल्क भुगतान लिंक संबंधित विभागों और कॉलेजों की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि फॉर्म सबमिट करने के बाद छात्र उसकी प्रिंट कॉपी अवश्य सुरक्षित रखें, क्योंकि वेरिफिकेशन के बाद ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। किसी त्रुटि या तकनीकी समस्या की स्थिति में छात्र अपनी फैकल्टी या कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं। - एलएलबी और एलएलएम फॉर्म की तिथि बढ़ाई इसी बीच, डीयू ने एलएलबी और एलएलएम छात्रों के लिए भी परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में बदलाव किया है। अब पहले, तीसरे और पांचवे के छात्र बिना लेट फीस के 25 नवम्बर रात 11:59 बजे तक फॉर्म भर सकेंगे। वहीं, संस्थानों द्वारा फॉर्म की पुष्टि की अंतिम तिथि 27 नवम्बर तय की गई है। - डीयू की परीक्षाएं 10 दिसंबर से शुरू होंगी। नियमित, एनसीवेब और एसओएल छात्रों की परीक्षाएं दिसंबर से जनवरी के बीच आयोजित की जाएंगी, जबकि एसओएल की परीक्षाएं फरवरी 2026 तक चलेंगी। इस बार लगभग आठ लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा समाप्त होते ही अगले सेमेस्टर की कक्षाएं 3 जनवरी से प्रारंभ होंगी, ताकि शैक्षणिक कैलेंडर को सामान्य गति में लाया जा सके। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/17/नवंबर/2025