राज्य
17-Nov-2025


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर ही टीला जमालपुरा पुलिस द्वारा एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार की गई युवती अक्सा खान के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने ऐसे दो नंबरों को राडार पर लिया है, जिन पर उसने बीते करीब एक महीने में दर्जन से अधिक बार बातचीत की है। यह दो नंबर दो युवकों के हैं। वहीं पुलिस के हाथ यह जानकारी भी लगी है कि युवती गोवा में रहने वाले एक डीजे संचालक युवक के संपर्क में थी, यह युवक पहले भोपाल में ही रहता था। इन संदिग्ध मोबाइल नंबरो के आधार पर पुलिस उन दोनो से पूछताछ करने की तैयारी में है, जिसके लिए जल्द ही नोटिस जारी किये जायेगें। अधिकारियो के अनुसार शुरुआती जांच में यह साफ हो चुका है, कि आरोपियो युवती अक्सा के पास जप्त किया गया ड्रग उसे भोपाल के रहने वाले एक युवक ने दिया था। यह युवक उसकी गिरफ्तारी के करीब आठ दिन पहले मुंबई गया था, वहां से सड़क के रास्ते से ड्रग लेकर लौटा था। अक्सा की गिरफ्तारी के बाद उसे ड्रग देने वाला परिचित भुमिगत हो गया है, हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गौरतलब है की पुलिस ने अक्सा खान (25), निवासी एस-2 चित्रांश अपार्टमेंट, बीडीए कॉलोनी, कोहेफिजा को शुक्रवार की रात थाना इलाके में स्थित इस्लामी ग्राउंड के पास से घेराबंदी कर पकड़ा था। वह किसी ग्राहक को ड्रग्स की डिलीवरी देने आई थी। तलाशी लेने पर उसके पास से पर्स के अंदर छोटी-छोटी 8 पारदर्शी पन्नियों में 9 ग्राम एमड ड्रग्स और एक डेढ़ लाख कीमत हो मोबाइल फोन बरामद हुआ था। जुनेद / 17 नवंबर