- ऑखो के ऑपरेशन के लिये हुआ था भर्ती - हादसा या आत्महत्या जॉच के बाद होगा खुलासा भोपाल(ईएमएस)। शहर के निशातपुरा थाना इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल की छत से संदिग्ध हालत में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। थाना पुलिस के अनुसार रविवार रात को सूचना मिली थी, कि पीपुल्स अस्पताल की चौथी मंजिल स्थित छत से एक युवक गिर गया था, जिसकी इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। युवक की पहचान रणधीर धाकड़ पिता विजय धाकड़ (42) के रूप में की है। पुलिस जॉच में सामने आया की मूल रूप से बाड़ी बरेली का रहने वाला रणधीर 13 नवंबर को ऑखो की बीमारी के चलते ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। अगले दिन 14 नवंबर को उसका ऑपरेशन किया गया था। शुरुआती पड़ताल में अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बताया की रणधीर खुद ही छत पर गया था, जहॉ से संदिग्ध हालात में वह नीचे गिर गया था। बताया गया है कि हादसे के समय मृतक के साथ कोई अटेंडर भी मौजूद नहीं था, वे अकेला ही ऑपरेशन कराने आया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जांच टीम का कहना है कि युवक की मौत हादसा है या आत्महत्या इसके सही कारणो का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो सकेगा। जुनेद / 17 नवंबर