- कैंट पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - गुना में रहकर कर रहे थे मजदूरी गुना (ईएमएस)। बिहार का चुनावी माहौल हजारों किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के गुना जिले में खूनखराबे में बदल गया, जब राजनीतिक बहस ने परिवार को ही दो हिस्सों में बांट दिया। पुलिस लाइन में बन रहे आवासीय क्वार्टर्स में मजदूरी करने आए तीन रिश्तेदारों के बीच सियासी तकरार इतनी बढ़ी कि दो मामाओं ने अपने ही भांजे की कीचड़ में मुंह दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद मौके पर फैली सनसनी ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। घटना कैंट थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के निर्माणाधीन परिसर की है, जहां बिहार के शिवहर जिले से मजदूरी करने आए शंकर मांझी (22) अपने दो परिचितों राजेश मांझी (25) और तूफानी मांझी (27) के साथ ठहरा हुआ था। तीनों लगभग दो-तीन दिन पहले ही गुजरात और अन्य राज्यों में मजदूरी करने के बाद गुना पहुंचे थे और रोजमर्रा के काम में लगे थे। रविवार रात तीनों ने साथ मिलकर खाना बनाया, शराब पी और देर रात तक बातचीत करने लगे। इसी दौरान बिहार चुनावों के ताजा नतीजों पर हुई बहस का माहौल गरमा गया। पुलिस जांच में सामने आया कि शंकर राजद समर्थक था, जबकि उसके दोनों मामा जेडीयू की विचारधारा का समर्थन करते थे। शराब के नशे में बातचीत धीरे-धीरे आरोप-प्रत्यारोप में बदल गई। दोनों पक्ष एक-दूसरे को उकसाते रहे और मामला गालियों तक जा पहुंचा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव और जेडीयू नेताओं को लेकर हुई तीखी टिप्पणी ने विवाद को भडक़ाया। स्थिति इस हद तक बिगड़ गई कि राजेश और तूफानी ने गुस्से में शंकर पर हमला कर दिया। मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों मामाओं ने मिलकर शंकर को पास की कीचड़ भरी मिट्टी में घसीटा और उसका मुंह पानी व कीचड़ में दबा दिया। शंकर तड़पता रहा, लेकिन दोनों ने उसे तब तक नहीं छोड़ा जब तक कि उसकी सांसें बंद नहीं हो गईं। घटना के बाद दोनों आरोपी घबराकर वहां से हट गए। कुछ देर बाद मजदूरों ने शंकर को अचेत अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कैंट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राजेश और तूफानी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने घटना कबूल की और स्वीकार किया कि नशे में बहस इतनी बढ़ गई कि वे खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए। पुलिस अब घटना में शराब सेवन और मौके की परिस्थितियों की जांच कर रही है। बहरहाल बिहार से हजारों किलोमीटर दूर गुना में हुई यह वारदात बताती है कि राजनीति की ताप कितनी दूर तक असर डाल सकती है। स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सूचना भेज दी है और आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। - सीताराम नाटानी