भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब यहॉ सड़क पर दौड़ रही बस के पिछले पहिये अचानक निकल कर सर्विस रोड पर बने डिवाइडर से टकरा गए। हादसे के समय बस में कई मुसाफिर मौजूद थे, हालांकि गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है। जानकारी के अनुसार घटना अलसुबह करीब साढ़े 4 बजे बावड़ियाकलां ब्रिज के पास की है। पहिये निकल जाने के बाद बस तेज झटके के साथ बीच सड़क पर ही रुक गई। बताया गया है की वर्मा ट्रेवल्स की यह बस बालाघाट से इंदौर जा रही थी। सुबह के समय बस भोपाल के आईएसबीटी पहुंच रही थी। इसी दौरान होशंगाबाद रोड पर बस के पिछले पहिये निकल गये। बस की रफ्तार अधिक न होने और उस समय उस रोड पर ट्रैफिक भी काफी होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। बाद में बस को हटाने के लिए क्रेन बुलानी पड़ी। जुनेद / 17 नवंबर