ग्वालियर ( ईएमएस ) | सिटी सेंटर स्थित टेनिस काम्पलेक्स में 15 हजार डालर (13.5 लाख रूपये) इनामी राशि वाला टेनिस चैंपियनशिप 30 नवंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित होगी। ग्वालियर में ये 10वां अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा। ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव एवं विक्रम अवार्डी अनुराग ठाकुर ने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। टूर्नामेंट में भारत के टाप टेनिस खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशों के भी खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। जीसीटीए एवं खेल एवं युवक कल्याण विभाग मप्र द्वारा इससे पहले भी नौ बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मेन ड्रा के मुकाबले एक दिसंबर से, इसी दिन होगा भव्य शुभारंभ, कुल इनामी राशि 13.5 लाख रूपये का आयोजन किया जा चुका है। पिछले बार 26 दिसंबर से एक जनवरी 2023 तक खेले गए आइटीएफ फ्यूचर वुमंस इंटरनशेनल टेनिस चैंपियनशिप आयोजित किया गया था। 15 हजार डालर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट की एकल चैंपियन गुजरात की वैदेही चौधरी बनीं थी। जीसीटीए के मुख्य कोच विकास पाण्डेय ने बताया कि 30 नवंबर एवं एक दिसंबर को टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे। दो दिसंबर से सात दिसंबर तक मेन ड्रा के एकल-युगल मुकाबले खेले जाएंगे। एकल मुकाबलों का 32 खिलाड़ियों का ड्रा रहेगा। मेन ड्रा वाले दिन दो दिसंबर को ही टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ समारोह होगा।