क्षेत्रीय
07-Dec-2025


तेंदूखेड़ा जबलपुर (ईएमएस)। अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र नागेश रविवार अवकाश के बाद भी लगभग 10:30 बजे के बाद सुबह ब्रह्मांड घाट पहुंचे और लगभग 4:00 बजे तक लगभग 4घंटे 35 मिनट से भी अधिक समय व्यापारियों से विचार विमर्श बैठक चर्चा घाट करते हुए व्यापारियों के साथ बरमान कला पक्के घाट स्थल का निरीक्षण व्यापारियों से चर्चा चर्चाकर आगे के रूप रेखा और मैया नर्मदा जी के पवित्र घाट के क्षेत्र में गंदगी कैसे दूर है उसके लिए विचार मत सुझाव सहमति बनाई और विकास के लिए समिति के गठन पर चर्चा की गई । खारी घाट मां नर्मदा क्षेत्र ब्रह्मांड घाट सीढ़ी घाट बहुत बड़ा स्थल कहलाता है और यहां काम से कम 10 जिलों के साथ उत्तर प्रदेश की सीमा तक के विसर्जन आती है इस कार्य में लगे पंडित सैलून घाट व्यवस्था नोका घाट आदि दोनों तरफ बालों से चर्चा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गजेंद्र नागेश जी ने की और कहा कि सभी से एक निश्चित सेवा शुल्क ग्राम पंचायत में दिया जाएगा जो की घाट पर साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के लिए उपयोगी होगा किंतु किसी भी कीमत पर गंदगी नहीं होने दी जाएगी और हर हालत में सभी से सहयोग किया कि यहां पर खारी के साथ अन्य प्रकार की सामग्री घाट पर ना आकर गंदगी का स्वरूप ना ले इसका ध्यान रखना जरूरी है इसको पहले ही निष्पादन करना जरूरी है। घाट के किनारे व्यापारियों को निश्चित अनुपात में दी जायेगी दुकान भगवान ब्रह्मा जी मां नर्मदा स्थल घाट के किनारे पुल के पास ब्रह्मांड घाट के व्यापारियों की बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र नागेश जी ने ली और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि निश्चित ही सभी दुकानदारों की सूची निर्धारित की जाएगी और सभी को एक निश्चित अनुपात में दुकान दी जाएगी और इनमें से जो जगह बचेगी वह मां नर्मदा जी के किनारे जो दुकानदार लगाए हैं उनको व्यवस्थित किया जाएगा । भरत बाटी के लिए बनेगा अलग-अलग स्थान पर पक्का स्थल मां नर्मदा जी के किनारे टीन सेट के नीचे बड़ी मडिया के पास जो खाली स्थल गंदगी रहती है उसे पूरी को साफ करते हुए ऊपर से नीचे की ओर पक्का निर्माण करते हुए बीच-बीच में भरत बाटी के लिए गोलाकार जगह छोड़ी जाएगी ताकि में कंडी लग सके और पूरे ब्लॉक लगाकर यहां भरत् बाटी स्थल बनाया जाएगा इसी तरह और अन्य व्यवस्था रेवांचल भोजनालय से नीचे पुल वाले स्थल पर भी की जाएगी । रास्ते पर नहीं लगेगी दुकान यात्रियों के लिए छोड़ी जाएगी पर्याप्त जगह व्यापारियों से विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया है कि मां नर्मदा जी के घाट पर सभी जैसी व्यवस्था बनाएं वैसा ही काम होगा मां नर्मदा क्षेत्र में यदि हम सभी मिलकर यात्रियों को सुविधा देंगे तो बेहतर रहेगा इस पर सब व्यापारियों के द्वारा निर्णय लिया गया कि रास्ते में और मुख्य मार्ग पर कोई भी दुकान नहीं लगाई जाएगी और यात्रियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था घाट पर जगह-जगह रहेगी और दुकान का स्वरूप भी निर्धारित जगह से ज्यादा नहीं फैलाया जाएगा । हर दुकानदार को डस्टबिन रखना अनिवार्य इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर गजेंद्र नागेश ने सभी व्यापारियों से सर्वसम्मति से यह निर्णय कर एक मतेन निर्णय लिया कि हर व्यापारी को डस्टबिन रखना अनिवार्य ही नहीं बल्कि आवश्यक होगा इस पर सभी व्यापारियों द्वारा समर्थन किया और यह भी चर्चा हुई की उसे दुकानदार के आसपास की जो भी गंदगी होगी वह उसे डस्टबिन में डालेगा और फिर सभी इसका सामूहिक रूप से निष्पादन एक जगह करेंगे इसके लिए व्यवस्था बनाई जाएगी । ईएमएस/मोहने/ 07 दिसंबर 2025