क्षेत्रीय
07-Dec-2025


तेंदूखेड़ा जबलपुर (ईएमएस)। नगर में अनु विभागीय मुख्यालय से पूरी विधानसभा क्षेत्र में 226 मतदान केदो का विशेष मतदान पुनरीक्षणकारी सफलतापूर्वक एसडीएम मैडम जो की जागरूक अधिकारी हैं और निर्वाचन की ईआर ओ है के मार्गदर्शनमें पूरे 226 मतदान केदो पर एसडीएम मैडम जी ने सफलतापूर्वक निरीक्षण किया मतदाताओं से चर्चा की उनको आने वाली परेशानी को दूर किया और पूरे अपने कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाते हुए जिम्मेदारी के साथ पूरी विधानसभा पर नजर रखा इसमें तहसीलदार निर्मल पटले नायब तहसीलदार इमरानमंसूरी जी सभी राजस्व निरीक्षक पटवारी बूथ लेवल अधिकारी सभी की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही है निश्चित ही इसमें जागरूक जिम्मेदार अधिकारी एसडीएम मैडम जी तहसीलदार जी नायब तहसीलदार जी अपने-अपने क्षेत्र में सतत संपर्क करते रहे और बार-बार निरीक्षण भी किया है निश्चित सभी के प्रयासों से जाकर सफल राय और एसडीएम मैडम जो कि निर्वाचन की ईआर ओ की जिम्मेदारी मिलती मिली थी उसको पूरा किया और पूरी विधानसभा क्षेत्र को 100 सर्वे कराया है या गौरव की बात है इस पर बीते दिवस को नरसिंहपुर जिले की जागरूक कलेक्टर मैडम श्रीमती रजनी सिंह जी ने विधानसभा तेंदूखेड़ा क्रमांक 120 के अंतर्गत एसडीएम मैडम जी सुश्री पूजा सोनी तहसीलदार निर्मल पटले जी नायब तहसीलदार इमरान मंसूरी जी को सम्मानित कर उनके कार्य की सराहना की निश्चित यह तेंदुखेडा विधानसभा के लिए के गौरव की बात है कि निर्धारित समय से पहले 100 मतदाता विशेष सर्वे अभियान सफल रहा इसमें इस काम में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी शिक्षा विभाग महिला बाल विकास राजस्व विभाग नगरी विकास विभाग पंचायत विकास विभाग सभी सराहना के पात्र है एसडीएम मैडम जी ने भी सभी को धन्यवाद आभार व्यक्त किया है । ईएमएस/मोहने/ 07 दिसंबर 2025