मनोरंजन
18-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। अभिनेत्री शीना चौहान ने खुलासा किया है कि उनकी आने वाली वेब सीरीज ‘भयावह’ में उनके किरदार को गढ़ने में हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली और उनके प्रतिष्ठित किरदार ‘मेलफिसेंट’ ने सबसे अधिक प्रभाव डाला। डिज्नी की फिल्म मेलफिसेंट में एंजेलिना जोली ने जिस तरह एक खलनायिका को ताकत, भावनाओं और गहरे मानवीय पहलुओं के साथ पेश किया, उसने दुनिया भर के दर्शकों को प्रभावित किया था। शीना चौहान कहती हैं कि उन्होंने इस किरदार से बहुत कुछ सीखा और वही जादू अपने अभिनय में भी लाने की कोशिश की। बातचीत में शीना ने बताया कि एंजेलिना जोली ने सिर्फ एक ‘विलेन’ नहीं निभाया, बल्कि एक ऐसी महिला का चरित्र जिंदा किया जिसमें शक्ति, प्रेम, गुस्सा, दर्द और करुणा का अनोखा संगम था। उनकी इसी संतुलित प्रस्तुति ने शीना को अपने किरदार के भावनात्मक पहलुओं को समझने और उसे गहराई देने में मदद की। शीना के अनुसार, उन्होंने अपने किरदार में भी वही भावनात्मक परतें जोड़ने की कोशिश की है ताकि दर्शक उससे केवल डरें ही नहीं, बल्कि उसकी भावनाओं को भी महसूस कर सकें। सीरीज भयावह में शीना चौहान एक विद्रोही, जुनूनी और इंसानियत से भरी महिला का किरदार निभा रही हैं। उनका कहना है कि जब एक नेगेटिव दिखने वाले किरदार में भावनाएं और संवेदनशीलता जोड़ी जाती है, तो वह और भी दिलचस्प हो जाता है। उनकी पूरी कोशिश यही रही कि दर्शक उनके किरदार की ताकत और संवेदनशीलता दोनों को महसूस कर सकें। अपने लुक और किरदार में ढलने की प्रक्रिया पर बात करते हुए शीना ने बताया कि जैसे ही उन्होंने अपने किरदार का रूप सींग, रेड लिपस्टिक और कर्ली बाल धारण किया, उन्हें अपने भीतर एक अलग ऊर्जा का संचार महसूस हुआ। उन्होंने बताया कि यह किरदार रहस्यमय होने के साथ-साथ थोड़ा हास्य भी समेटे हुए है, जो इसे और अधिक रोचक बना देता है। सुदामा/ईएमएस 18 नवंबर 2025