सेंसेक्स 388 , निफ्टी 103 अंक ऊपर आया मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये तेजी दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 388.17 अंक बढ़कर 84,950.95 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 103.40 अंक ऊपर आकर 26,013.45 पर बंद हुआ। आज बैंकिंग शेयरों की तेजी से बाजार पर प्रभाव पड़ा । निफ्टी बैंक 445.15 अंक उछलकर अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 58,962.70 पर बंद हुआ है। दिन के दौरान निफ्टी बैंक 59,001.55 के शीर्ष स्तर पर पहुंचा। वहीं सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, टाइटन, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, सन फार्मा, एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयर लाभ में रहे थे जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, बीईएल, टाटा स्टील, आईटीसी, टीसीएस और एचयूएल के शेयर नुकसान में रहे। सेक्टोरल आधार पर निफ्टी पीएसयू बैंक ,निफ्टी प्राइवेट बैंक, निफ्टी इन्फ्रा , निफ्टी सर्विसेज , निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स , निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी रियल्टी के शेयर बढ़त पर बंद हुए। लार्जकैप के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त रही। इससे पहले आज सुबह एशियाई बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत सकारात्मक हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 84,700 अंक पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी-भी मजबूती के साथ 25,948 अंक पर खुला। अमेरिकी सरकार के दोबारा पूरी तरह खुलने की उम्मीद ने भी वैश्विक निवेशकों की धारणा को सकारात्मक बनाया। वहीं एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखा गया। जापान का निक्की इंडेक्स 0.18 फीसदी गिरा और टॉपिक्स इंडेक्स 0.44 फीसदी नीचे रहा। पिछले शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट के इंडेक्स में भी मिलाजुला प्रदर्शन रहा। एसएंडपी 500 0.05 फीसदी गिरा, डाओ जोंस 0.65 फीसदी नीचे गया, जबकि नेस्डेक 0.13 फीसदी बढ़ा। गिरजा/ईएमएस 17 नवंबर 2025