राष्ट्रीय
18-Nov-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारतीय तीर्थयात्रियों के साथ पाकिस्तान गई सरबजीत कौर लगातार तलाश चल रही है। लेकिन एक वायरल वीडियों में प्रेम कहानी सामने आ रही है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती है। धर्म परिवर्तन कर पड़ोसी मुल्क में नासिर हुसैन नाम के शख्स से निकाह करने के बाद से पुलिस उसे खोज रही है। इसी बीच खबर है कि सरबजीत और नासिर के बीच रिश्ते की कहानी खाड़ी देश में साथ काम करने से जुड़ी हुई है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। कपूरथला की रहने वाली सरबजीत 4 नवंबर को अटारी-वाघा जॉइंट चेक पोस्ट पार कर पाकिस्तान गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, कौर ने पाकिस्तान पहुंचने के एक दिन बाद, 4 नवंबर को, लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित शेखुपुरा जिले के निवासी नासिर हुसैन से निकाह किया और यह घोषणा की कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म अपनाया है तथा शादी की है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान से एक मीडिया रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि नासिर और सरबजीत खाड़ी देश में साथ काम करते थे। इसमें कहा गया है कि दुबई में काम करने के दौरान दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई थी। यह पूछे जाने पर कि क्या खुफिया एजेंसियों ने इस दंपति को हिरासत में लिया है, उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार किया, लेकिन दोहराया कि पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में कौर ने कहा था कि वह नासिर हुसैन से प्यार करती है और वह उसे पिछले नौ वर्षों से सोशल मीडिया के जरिये जानती है। उसने बताया कि वह तलाकशुदा है और उसी से विवाह करना चाहती थी। वीडियो में दिखता है कि न्यायिक मजिस्ट्रेट मुहम्मद खालिद महमूद वार्राइच की अदालत में कौर ने कहा कि किसी ने उसका अपहरण नहीं किया है और वह नासिर हुसैन के साथ खुशी-खुशी विवाह करके रह रही है। वीरेंद्र/ईएमएस/18नवंबर2025