होशियार रहे यह है साइबर ठगोरो का नया और खतरनाक तरीका भोपाल(ईएमएस)। देश की राजधानी दिल्ली में हुए कार धमाके के बाद साइबर ठगों और अपराधियों ने नया खेल शुरु कर दिया है। जालसाज़ खुद को एटीएस और एनआईए अधिकारी बताकर आपका नाम दिल्ली धमाके में शामिल होने का कहते हुए अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा मामला कानपुर में सामने आया है जहां ठगों ने महिला को फोन लगाकर खुद को पहले एटीएस और बाद में एनआईए अधिकारी बताते हुए उसका नाम दिल्ली ब्लास्ट मामले में आने का कहते हुए डराया-धमकाया और फिर उससे 6 लख रुपए से अधिक की रकम अपने बताए खातों में ट्रांसफर करा ली। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के धार जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति को ऐसा ही फर्जी एटीएस अधिकारी बनकर ठगने की कोशिश की गई। उनका नाम भी दिल्ली ब्लास्ट में शामिल होने का कहकर फसाने की धमकी दी गई लेकिन जागरूक रहने के कारण वह व्यक्ति डरा नहीं और फोन लेकर सीधे पुलिस के पास पहुंच गया और साइबर ठगी से बच सका। जुनेद / 18 नवंबर