भोपाल(ईएमएस)। शहर के टीटी नगर इलाके में माता मंदिर स्थित फायर स्टेशन के फायरमैन नासिर खान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। हादसे से पहले वो नेहरू नगर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट (आईआईएफएम) की झाड़ियों में लगी आग बुझाकर लौटे थे। मिली जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद में रहने वाले नासिर खान माता मंदिर फायर स्टेशन में शिफ्ट इंचार्ज थे। नासिर फायर की टीम के साथ अक्सर मौके पर आग बुझाने के लिए जाते थे। सोमवार को आईआईएफएम की झाड़ियों में आग लगने की सूचना फायर कंट्रोल रूम को मिली थी। इसके बाद नासिर भी मौके पर आग बुझाने पहुंचे थे। साथी कर्मचारियों का कहना है, कि आग बुझाने के बाद वो दमकल से वापस माता मंदिर फायर स्टेशन पहुंचे। बाद में कार्यालय में बैठे-बैठे ही अचानक नासिर बेहोश हो गए। उनको इलाज के लिए अन्य फायरमैन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही नासिर को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर नासिर के परिवार वालों सहित पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जुनेद / 18 नवंबर