- बहन की मौत, भाई और माँ घायल - कॉलेज छात्रा थी मृतक किशोरी, घायल भाई है स्कूली छात्र भोपाल(ईएमएस)। शहर के गांधी नगर थाना इलाके में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उस पर सवार 17 साल की कॉलेज छात्रा उछलकर दूर जा गिरी। सिर के बल सड़क पर गिरने से उसके सिर में घातक चौटे आई थी, जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना में उसका छोटा भाई और मां गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक ग्राम डुंगरिया थाना बैरसिया जिला भोपाल निवासी शिम्पी राजपूत पुत्री स्व. परमोल सिंह राजपूत (17) बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। राज नगर कॉलोनी करोंद में शिम्पी के मामा रहते हैं। रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे शिम्पी और उसका छोटा भाई मोहित राजपूत (16), मां रेखा राजपूत के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मामा के घर से अपने गांव डुंगरिया लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक बिशनखेड़ी रोड पहुंची तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप वाहन की चपेट में आकर शिम्पी, मोहित व रेखा बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। बताया गया है कि पत्थर से टकराने से शिम्पी का सिर फट गया। उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मोहित और मां रेखा को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल मोहित राजपूत 11 वीं कक्षा का छात्र है, और अहमदपुर जिला सीहोर के स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बाइक नई थी। अभी उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं लिखे गए है। मर्म कर पुलिस ने बाइक और पिकअप वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में जांच के बाद पुलिस आरोपी पिकअप वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। जुनेद / 18 नवंबर