- शेयर मार्केट में इंवेस्ट कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर की थी ठगी भोपाल(ईएमएस)। शेयर मार्केट में रकम इंवेस्ट कर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले भोपाल के तीन युवकों को यूपी की कौशांबी साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल से गिरफ्तार आरोपियो में शामिल शामिल रणदीप मडावी, धीरज मालवीय और शुभम पटेल ने कौशांबी निवासी मर्चेंट नेवी कर्मी रामदत्त त्रिपाठी से आईपीओ में पैसा इंवेस्ट करने के नाम पर 23 सितंबर 2025 के बीच 61 लाख से अधिक रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे। फरियादी को विश्वास दिलाने के लिए ठगो ने उन्हें खाते में मोटा मुनाफा दिखाया, लेकिन बाद में पता चला कि वह एकाउंट फर्जी है। अधिकारियो का कहना है की आरोपियो पर तमिलनाडु, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और यूपी के लोगों से करीब 2.56 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। * सोशल मीडिया पर जाल बिछाकर फंसाते थे जाल में मोबाइल, लैपटॉप, फिंगरप्रिंट डिवाइस, 16 एटीएम, पासपोर्ट/वीजा कॉपी जप्त पुलिस जॉच में सामने आया कि शातिरो का गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम, कॉल सेंटर के जरिए लोगों को आईपीओ में पैसा निवेश पर मोटा पैसा कमाने का झांसा देते थे। गिरोह के जालसाजो ने गूगल पर कंपनी का प्रोफाइल बना रखा है। फरियादी जब गूगल पर सर्च करता तो से कंपनी नजर आती थी। इसके बाद झांसे में आये फरियादी रामदत्त से जालासाजो ने कई किस्तों में उनसे पैसा इंवेस्ट कराया था। अधिकारियो का कहना है कि गिरोह के अन्य आरोपियो की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पकड़े गये तीनो आरोपियो के पास से 4 मोबाइल, लैपटॉप, फिंगरप्रिंट डिवाइस, 16 एटीएम, 11 आधार, चेकबुक, पासपोर्ट-वीजा कॉपी जप्त की गई है, वहीं उनके द्वारा ठगी गई 20 लाख की रकम होल्ड/फ्रीज कराई गई है। आरोपियो से जप्त इलैक्ट्रॉनिक डिवाइसो में टीम को अन्य अहम सुराग हाथ लगे है, जिसके आधार पर आगे की जॉच की जा रही है। जुनेद / 18 नवंबर