- चार फायर स्टेशनों की दमकलों ने 2 घंटो में पाया काबू भोपाल(ईएमएस)। शहर के अशोका गार्डन थाना इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यहॉ एक गद्दे-रजाई की दुकान और गोदाम में अचानक आग लग गई। तेजी से फैलती आग ने रुई और फोम को अपनी चपेट में लेते हुए विकराल रुप धारण कर लिया। आग लगने से उठा धुआं काफी दूर से भी दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चार फायर स्टेशनों की दमकलों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग की चपेट में आकर लाखों रुपये के रजाई-गद्दे जल चुके थे। जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन थाने और मयूर अस्पताल के पास मुख्य सड़क किनारे पर ही एक रूई के गद्दे और रजाई की दुकान है। दोपहर के समय अचानक यहॉ आग लग गई, जो कुछ ही मिनट में भीषण हो गई। सूचना मिलने पर बोगदा पुल, गोविंदपुरा, फतेहगढ़ और कबाड़खाना फायर स्टेशन से चार दमकलें मौके पर पहुंची। दो घंटे तक की लगातार प्रयासो के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शुरुआत में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट सामने आ रहा है। आग लगने से आसपास के रहवासियो में हड़कंप मच गया। यदि आग और फैलती तो इसकी चपेट में आसपास बनी दूसरी दुकानों भी आ जाती जिससे हादसा बड़ा हो सकता था। इस दौरान 80 फीट रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई। थाना पुलिस ने रूट को डायवर्ट करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया।