मनोरंजन
19-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। टीवी के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति 17 के नए एपिसोड में कलाकार मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत और शारिब हाशमी हॉट सीट पर पहुंचे, जहां तीनों ने शो में खूब मस्ती की। इस पापुलर शो के एपिसोड के प्रोमो में एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है, जिसमें मनोज बाजपेयी ने बताया कि एक बार अमिताभ बच्चन ने उनके साथ ऐसा मज़ाक किया था कि उन्हें लगा मानो हार्ट अटैक आ जाएगा। प्रोमो में मनोज अपने को-स्टार्स को बताते हैं, “अमितजी ने एक बार मुझे मार दिया था। मेरा तो हार्ट अटैक हो जाता सिर्फ अमितजी के कारण। पूरा प्लान किया गया था मुझे ऊपर ले जाने का। मैं अवाक रह गया कि इन्होंने क्या बोला। इन्होंने तो मेरी जान ले ली थी।” उनकी बात सुनकर अमिताभ बच्चन तुरंत बीच में बोलते हैं और कहते हैं कि मनोज पूरे सच को सामने लाएं, लेकिन मनोज मुस्कुराते हुए इस राज को वहीं रोक देते हैं और बताते नहीं कि आखिर क्या हुआ था। हालांकि, यह प्रैंक मनोज पहले द कपिल शर्मा शो पर विस्तार से बता चुके हैं। उन्होंने बताया था कि फिल्म अक्स की शूटिंग के दौरान एक ऐसा सीन था जिसमें उन्हें 100 फीट की ऊंचाई से कूदना था। मनोज बाजपेयी ऊंचाई से बेहद डरते हैं और इस सीन को लेकर पहले ही घबराए हुए थे। उन्होंने बताया कि एक्शन डायरेक्टर ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि बच्चन साहब उनके साथ रहेंगे और उन्हें सिर्फ आंखें बंद करके कूदना है। मनोज ने कपिल के शो पर कहा था कि शूट के दौरान वह आंखें बंद किए खड़े थे और अमिताभ बच्चन उनका हाथ पकड़े हुए उन्हें झरने की ओर ले जा रहे थे। तभी लगभग 80-85 फीट की ऊंचाई पर बच्चन साहब ने मज़ाक में कहा, “मनोज, कुछ हो जाए तो जया को बोल देना…” यह सुनते ही मनोज घबरा गए और डर के मारे कांपने लगे। उन्होंने कहा कि उस समय उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी और शूट उनके लिए किसी खौफनाक अनुभव से कम नहीं था। केबीसी 17 के प्रोमो में इस किस्से ने लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है कि आखिर वह कौन-सा पल था जब मनोज सच में डर गए थे। सुदामा/ईएमएस 19 नवंबर 2025