मनोरंजन
19-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में मशहूर हुए अभिनेता सानंद वर्मा ने एक ऐसा अनुभव साझा किया जिसने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया। वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी की शूटिंग के दौरान अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने उन्हें असल में इतना तेज थप्पड़ मार दिया था कि उस पल सानंद के मन में गुस्से और दर्द की लहर दौड़ गई। एक इंटरव्यू में सानंद ने बताया कि शूट के दौरान उन्हें पता ही नहीं था कि असली थप्पड़ मारा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पहले से बताया जाता तो वह मानसिक रूप से तैयार हो जाते, लेकिन बिना किसी संकेत के अचानक मिला तेज थप्पड़ उन्हें बेहद बुरा लगा। उन्होंने बताया कि उस समय उनके भीतर बेहद गुस्सा था, यहां तक कि उन्हें लगा कि सामने वाले पर हमला कर दें या कुर्सी उठाकर मार दें। लेकिन पेशेवर रवैया अपनाते हुए उन्होंने खुद को शांत रखा और बिना किसी शिकायत के मुस्कुराते हुए सीन पूरा किया। सानंद ने इस घटना पर अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि यह सब एक्टिंग के नाम पर नहीं होना चाहिए था। उनका कहना था कि इंडस्ट्री में एक नियम और समझ होती है कि अगर किसी सीन में असली चोट, असली थप्पड़ या झटका देना हो तो पहले बताया जाता है ताकि कलाकार खुद को मानसिक रूप से तैयार कर सके। लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि चाहे भाबीजी घर पर हैं हो या अन्य प्रोजेक्ट्स, हर जगह थप्पड़ का एक तय तरीका होता है, जो सिर्फ अभिनय होता है। असली चोट पहुंचाना गलत है। अभिनेता ने यह भी बताया कि करियर में उन्हें हजारों बार थप्पड़ पड़े हैं और शायद ही किसी कलाकार को उनसे ज्यादा थप्पड़ मिले हों, लेकिन वह हमेशा अभिनय के दायरे में थे। इस घटना को वह गलत मानते हैं, लेकिन उन्होंने इसे दिल पर नहीं लिया क्योंकि वे नकारात्मकता से दूर रहना पसंद करते हैं। पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बोलते हुए सानंद ने कहा कि यह उनके लिए एक तकलीफ़देह अनुभव था, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। बता दें कि टीवी शो भाबीजी घर पर हैं में अनोखेलाल सक्सेना की भूमिका निभाकर मशहूर हुए अभिनेता सानंद वर्मा अक्सर अपनी मज़ेदार अदाकारी और अनोखे अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। शो में उन्होंने कई बार थप्पड़ खाए, जो कहानी और कॉमेडी का हिस्सा थे। सुदामा/ईएमएस 19 नवंबर 2025